सरीगाम स्थित G.M.FEBRICS PVT. LTD कम्पनी में एक कामदार की रहस्य मय मृत्यु । रात 8 बजे मृतक कामदार का दिनके 1बजने तक पोस्मोटम बी नही हूवा ? आखिर क्याबात है कम्पनी और परिवार के बीच किस बातकी बहस ?
सरीगाम: अहवाल अनीस शेख द्वारा
कम्पनी में ना पीएफ कटता है ना कामदरो को जोइनीग लेटर मिलता है? लेबर और सेफ्टी नियम का भंग करती कम्पनी के सामने क्या कार्यवाही?
सरीगाम स्थित G.M.FEBRICS PVT. LTD कम्पनी में बॉयल पे काम करते समय 40 से 45 सालके एक कामदार की मौत से कम्पनी में भागदौड़ मची ।
मृतक कामदार 1 से डेढ़ साल से काम कर रहा था फिरभी आज दिन तक नातो पीएफ कटा नाते उन्हें कोई आईकार्ड बनाके दिया नातो उन्हें जोइनिग लेटर दिया गया।। ऐसे और बोहत से कामदार इस कम्पनी का शिकार बने हुवे है।।
कम्पनी में ऑडिट करने आते लेबर ऑफिसर । फेक्ट्री इंस्पेक्टर और पीएफ ऑफिसर । सेफ्टी इंस्पेक्टर इस मौत के पीछे के सही कारण को जानकर के कम्पनी के सामने कड़क कार्यवाही करे और मृतक को न्याय दिलवाए । अपने फायदेके लिए कामदारो का शोषण करती ऐसी कम्पनी के सामने प्रशासक मौन क्यों है ? सालो से काम करते कामदारों का आजदीन तक पीएफ नही कटा? तो बाकी की लेबर की सुविधा केसे मिलेगी? कम्पनी मलिक अपने घरसे बाकी की सुविधा करके देंगे? ऐसे अनगिनत सवाल इस कम्पनी के सामने उठ रहे है?
पोलिस प्रशासन न्यायिक कार्यवाही करके मृतक कामदार को न्याय दिलवाए ऐसी लोगो की मांग हे।